शनिवार, 31 अगस्त
डोमेस्टिक: सितंबर महीने के लिए19.5 लाख मीट्रिक टन चीनी कोटा के घोसणा के बाद बाजार में बाजार में काफी हलचल दिखी और भाव 100 से 120 प्रति कुन्तल बढ़ गए. सितम्बर का 19.5 लाख टन चीनी कोटा बाजार में मिठास घोल सकता है क्यूंकि त्याहारों के चलते अच्छी मांग रहेगी. चीनी कारोबारियों के अनुसार, आज, महाराष्ट्र में S/30 चीनी के भाव 3200 से 3300 प्रति कुन्तल हैं, गुजरात में S/30 के भाव 3250 से 3280 प्रति कुन्तल हैं और M/30 का भाव 3350 से 3400 प्रति कुन्तल हैं, उत्तर प्रदेश में M/30 का भाव 3450 से 3500 प्रति कुन्तल हैं। (सभी भाव जीएसटी के अलावा है)
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.