पीलीभीत : किसानों का बकाया भुगतान बजाज चीनी मिल को महंगा साबित हो रहा है, क्योंकि बजाज चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों ने तहसील पहुंचकर बजाज चीनी मिल की सेंटर की अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर आवाज उठाई। किसानों ने उनका सेंटर बजाज चीनी मिल की बजाय एलएच चीनी मिल को दिए जाने की मांग की। किसानों ने चीनी मिल पर अभी तक भुगतान न देने का आरोप लगाया है। बजाज चीनी मिल प्रबंधन को बार बार आवेदन देने के बावजूद मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान करने में विफ़ल रहा, जिससे किसानों में नाराज़गी है।
किसानों ने प्रभारी अधिकारी को पत्र देकर कहा कि, उनके यहां बजाज हिदुस्थान शुगर लिमिटेड शाहजहांपुर का सेंटर आवंटित होता है। क्रय केंद्र पर तमाम तरह की अव्यवस्था हैं। चीनी मिल ने अभी तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है, जिससे किसानों में काफ़ी आक्रोश है। इसीलिए किसानों ने उनका सेंटर एलएच पीलीभीत को आवंटित करने की मांग की है। इस समय किसानों ने बजाज चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.