भारत दशकों से पाकिस्तान को यह कहने की कोशिश कर रहा है की जम्मू-कश्मीर भारत का ही भाग है, लेकिन अब आखिरकार पाकिस्तान ने भी इसे मान लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस तथ्य को स्वीकार किया कि जम्मू और कश्मीर वास्तव में भारत का ही हिस्सा है।
महमूद कुरैशी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के सत्र में अपने भाषण के बाद जम्मू और कश्मीर को “भारतीय राज्य” के रूप में संदर्भित किया। संवाददाताओं से बात करते हुए कुरैशी ने कहा कि “भारत दुनिया की सामने इस बात की छवि बनाने की कोशिश कर रहा है कि जीवन यापन बिल्कुल सामान्य हो चुका है। अगर जीवन सामान्य हो चुका है तो मैं यह कहना चाहूंगा कि क्यों नहीं आप इंटरनेशनल मीडिया को जाने की इजाजत देते हैं। क्यों नहीं एनजीए, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन्स को भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में जाने की इजाजत देते हैं ता वे वहां की हकीकत देख सके।”
सुरक्षा परिषद में मुंह की खा चुका पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर से अनुछेद 370 हटाए जाने को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भी मुद्दा बनाने की कोशिशों में जुटा है। भारत कश्मीर में अत्याचार के पाकिस्तान के आरोपों का दृढ़ता से जवाब देने के लिए तैयार है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.