रेलवे ने दिया चीनी उद्योग को तोहफा

पुणे: चीनी मंडी

रेलवे ने चीनी के घरेलू परिवहन पर 5 प्रतिशत अधिभार रद्द कर दिया है। जुलाई से अगस्त तक रेलवे द्वारा चीनी परिवहन पर 15 प्रतिशत की रियायत आगे भी जारी रखने का फैसला किया है, इससे व्यापारियों और चीनी उद्योग को फायदा होगा।

देशभर में चीनी परिवहन करने के लिए रेलवे एक प्रमुख जरिया है। हालही के दिनों में, चीनी के परिवहन के लिए ट्रकों और अन्य साधनों की उपलब्धता के कारण, रेलवे की यातायात और राजस्व में गिरावट शुरू हो गई है। जुलाई, अगस्त और सितम्बर में बारिश के मौसम में शिपमेंट कम होता है, इस अवधि में माल ढुलाई कम होती है और माल ढुलाई के माद्यम से राजस्व बढ़ाने के लिए रेलवे इस तीन महीनें के अवधि में चीनी परिवहन पर 15 प्रतिशत की छुट प्रदान करता है। यह छुट अब अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी। रेलवे ने मिनी रेक और टू पॉइंट चीनी परिवहन के लिए लगाए गये 5 प्रतिशत अधिभार को भी रद्द किया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here