फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दर में कटौती

बाजार में नकदी की समस्या को कम करने के उद्देश्य से, यूएस फेडरल रिजर्व (US Fed) ने बुधवार को दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की गई है। फेड फंड्स रेट का दायरा घटकर 1.75-2 फीसदी हो गया है।

इस साल के जुलाई 30 के बाद से यह दूसरी बार कटौती की गयी है। ऐसी अटकले लगायी जा रही है की आने वाले समय में भी और कटौती हो सकती है।

ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इसकी आलोचना की गयी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के पास ना तो गट्स हैं, ना सेंस है और ना ही कोई विजन है।”

ब्याज दरों में कटौती के फैसले से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित दिखा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here