महाराष्ट्र में चीनी मिलें देरी से शुरू कर सकती है गन्ना पेराई

मुंबई / पुणे: चीनी मंडी

बाढ के कारण कोल्हापुर और सांगली जिले में हजारो एकड गन्‍ना फसल बर्बाद हो चुकी है। इसके चलते इस साल चीनी सीजन जल्दी शुरू करने की बातें हो रही थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते चीनी सीजन दिवाली के बाद ही शुरू होने के आसार दिख रहे है। राज्य के कई सारे चीनी मिल के अध्यक्ष और पदाधिकारी विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी में जुट गये है, अगर यह स्थिती देखी जाए तो चीनी सीजन विधानसभा चुनावों के बाद ही शुरू हो सकता है।

इस साल भारी वर्षा और बाढ ने पश्‍चिमी महाराष्ट्र के खेती को काफी बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जो गन्‍ना फसल बाढ के पानी के निचे थी, वह खराब हुई है। जिन किसानों की गन्‍ने की फसल पानी में डुबी थी, उन्होंने इस साल जल्द से जल्द सीजन शुरू करने की मांग की थी, ताकि खेत में खडे गन्‍ने से कुछ तो रकम हाथ लगे। लेकिन अब सीजन देरी से शुरू होने की वजह से बाढग्रस्त गन्‍ना फसल से किसानों को कुछ भी फायदा होने की गुंजाईश काफी कम है।

पश्‍चिमी महाराष्ट्र में काफी सारे चीनी मिलें किसी ना किसी राजनेता की है, और अब सभी राजनेता विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो गये है। चीनी मील के प्रबंधन के साथ साथ श्रमीक भी मील अध्यक्ष के चुनाव अभियान में बढचढकर हिस्सा ले रहे है, जिसका मतलब है की, अब राजनेता चुनाव निपटाकर चीनी सीजन शुरू करने की सोच रहे है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here