इस बैंक से एक बार में बस 1 हजार रुपये निकाल सकेंगे खाता धारक, RBI के आदेश पर हंगामा

मुंबई: अगर आप पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक लिमिटेड के खाताधारक है तो आप पर बैंक पर लगाए गए प्रतिबंध का असर पड़ेगा। आपको बता दे, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (PMC bank) पर छह महीनों का प्रतिबंध लगाया है। जिसके चलते ग्राहक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या किसी भी अन्य जमा खाते से सिर्फ एक हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनियमितता बरतने के आरोप में RBI ने मुंबई स्थित बैंक पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया है। लेकिन RBI ने साफ तौर पर कहा है कि PMC बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं होगा।

RBI की ओर से जारी अधिकारिक नोटीफिकेशन में कहा गया है कि बैंक बैंकिंग रेग्युलेशन की धारा 35A के सब सेक्शन 1 के तहत बैंक पर नए लोन जारी करने और बिजनेस को लेकर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बैंक के सभी लेनदेन पर नजर रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जमाकर्ता अपने खाते से 1,000 हजार से अधिक पैसे नहीं निकाल सकता है, इसको लेकर बैंक की ओर से मैसेज ग्राहकों को भेजा गया है। जिसके बाद से ही बैंक के बाहर लोगो का हंगामा शुरू हो गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here