लक्सर: गन्ने को लेकर भारतीय किसान संघ गत 13 दिन से धरने पर हैं। वे लक्सर चीनी मिल प्रबंधन से अपने रिजेक्ट प्रजातियों के पूरे भुगतान की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि चीनी मिल ने गन्ने की दो प्रजातियों को रद्द कर दिया है और भारतीय किसान संघ इसका विरोध कर रहा है। संघ का कहना है कि चीनी मिल द्वारा इन प्रजातियों के गन्नों का भुगतान किया जाना चाहिए।
भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन व गन्ना विभाग चीनी मिल के प्रबंधन के दबाव में कार्रवाई करने से हिचक रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की इस समस्या का हल नहीं किया गया तो वे अनशन पर चले जाएंगे। किसानों को गत दो वर्षों से इसका भुगतान नहीं किया गया है और वे इसका सतत विरोध और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। धरने में कुशलपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, संदीप, बृजभूषण, गोरख सिंह, रामकिशन, बचन सिंह, सुशील कुमार, विनोद कुमार, विरेंद्र, आजाद, सुधीर कुमार और रतिराम, चरण सिंह के साथ सैकड़ों गन्ना किसान मौजूद रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.