कच्चे तेल के दाम बढ़ने से सेंसेक्स 273 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 273 अंक टूटकर 35,217.11 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,700 अंक से नीचे बंद हुआ। कच्चे तेल के दाम मजबूत होने तथा रुपया कमजोर होने से अनिश्चित वैश्विक माहौल के बीच बाजारों में गिरावट आई।
ब्रेंट कच्चा तेल 76 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। वहीं अमेरिका भी ईरान की तेल आपूर्ति के रास्ते में बाधा खड़ी कर रहा है। इससे बीएसई के तेल एवं गैस सूचकांक का प्रदर्शन सबसे खराब रहा और यह 3.81 प्रतिशत टूट गया।
उभरते बाजारों से विदेशी पूंजी की सतत निकासी से आज कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब डेढ़ साल के निचले स्तर पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद 35,618.85 अंक के उच्चस्तर तक गया। बाद में बिकवाली दबाव से यह नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 272.93 अंक या 0.77 प्रतिशत के नुकसान से 35,217.11 अंक पर बंद हुआ।
यह छह जून के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 35,178.88 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,652.40 अंक के निचले स्तर पर आने के बाद अंत में 97.75 अंक या 0.91 प्रतिशत के नुकसान से 10,671.40 अंक पर बंद हुआ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कल अपनी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) में कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र की दिक्कत अभी जारी रहेगी। सकल गैर निष्पादित आस्तियों (जीएनपीए) का अनुपात और बढ़ा है।
सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों के शेयर भारी बिकवाली दबाव में रहे। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, एसबीआई, सिंडिकेट बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स और यूनियन बैंक आफ इंडिया 6.61 प्रतिशत तक टूट गए। कल जून महीने के डेरिवेटिव निपटान की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 538.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 238.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘रुपये में कमजोरी तथा अमेरिका और अन्य अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध से बाजार की धारणा कमजोर हो रही है।’’
उन्होंने कहा कि कल एफएंडओ निपटान से पहले आज निवेशकों ने सतर्कता बरती।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक 3.16 प्रतिशत के नुकसान में रहा। एलएंडटी 2.71 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.22 प्रतिशत, एसबीआई 2.06 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.75 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.75 प्रतिशत, बजाज आटो 1.70 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.42 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.37 प्रतिशत नुकसान में रहा।
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस और सनफार्मा के शेयर 0.89 प्रतिशत तक के लाभ से बंद हुए।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.31 प्रतिशत , शंघाई कम्पोजिट 1.10 प्रतिशत , हांगकांग का हैंगसेंग 1.82 प्रतिशत तथा सिंगापुर 0.80 प्रतिशत नुकसान में रहा।
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।

SOURCEPTI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here