अयोध्या: चीनी के पैकेट मानक में गडबडी के चलते केएम शुगर लिमिटेड, मोतीनगर, की चीनी सील कर दी गई है। प्रदेश के कई मिलों के चीनी पैकेट में गडबडी की शिकायतें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिल रही थी, जिसके चलते इस विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मिल के मोतीनगर के चीनी के गोदाम के निरीक्षण के दौरान चीनी के पैकेट मानक के अनुरूप नहीं पाए गये और विभाग ने 11,394 क्विंटल चीनी सील कर दी है और इसकी कीमत लगभग 3.83 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर मसौधा चीनी मिल के गोदाम नंबर दो व तीन में चीनी के स्टाक एवं गुणवत्ता, पैकेजिंग/लेवलिंग का निरीक्षण किया। मौके पर 50 किलो के पैक में 11,394 क्विंटल चीनी भंडारित पाई गई। चीनी के पैकेटों पर छपे लेबल में दी गई सूचना खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा आरोप है की कार्रवाई के दौरान स्टॉफ ने सहयोग भी नहीं किया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.