धामपुर: उत्तर प्रदेश में पिछले पेराई सत्र का गन्ना भुगतान अब तक बकाया है, लेकिन अब इस साल की पेराई की तैय्यारी शुरू हो गई है, चीनी मिलों ने गन्ना क्रय केंद्रों को लगाने का काम शुरू कर दिया है। धामपुर मिल के 206 क्रय केंद्रों में से 50 सेंटर लग चुके है। मिल प्रबंधन ने बताया की, 15 अक्तूबर तक सभी सेंटर लगाए जाएंगे। योगी सरकार के बार बार चेतावनी के बावजूद कई सारी मिलें भुगतान में विफ़ल रही है, जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। अब इस पेराई के लिए चीनी मिलें तैयारीयों में जुट गई है। धामपुर चीनी मिल द्वारा चार अक्टूबर से गन्ना क्रय केंद्रों को लगाने का काम शुरू किया गया है।
4,700 करोड़ रुपये बकाया: मिलें चाहती है ज्यादा बिक्री कोटा…पिछले साल के 4,700 करोड़ रुपये के भुगतान बकाया के कारण आर्थिक समस्याओं से घिरी उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की चीनी मिलों के लिए केंद्र सरकार उच्च मासिक बिक्री कोटा मंजूर करने के लिए कहेगी। 2018-19 पेराई सत्र के लिए 33,048 करोड़ रुपये के कुल भुगतानों में अभी भी 4,700 करोड़ रुपये बकाया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.