लंबे समय से ईरान और सऊदी अरब के बीच माहौल कुछ खास नहीं है और अब इसने एक नया रूप ले लिया है। शुक्रवार को सऊदी अरब के जेद्दा बंदरगाह के पास एक ईरानी तेल टैंकर में विस्फोट हुआ और आग लग गई। विशेषज्ञों ने इसे आतंकवादी हमला होने से इंकार नहीं किया है।
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक टैंकर पर 2 मिसाइलों या रॉकेटों से हमला हुआ है। उनका दावा है कि ईरानी टैंकर पर 100 किलोमीटर की दूरी से सऊदी अरब के तट से मिसाइल हमला हुआ।
आपको बता दे, सऊदी अरब-अमेरिका ने इससे पहले आरोप लगाया था कि ईरान की ओर से सऊदी अरब के कुछ तेल संयंत्रों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद दोनो के बीच संबंध काफी बिगड़ गए थे। आरोप लगाने के बाद, ईरान ने इसको खारिज कर दिया था।
जिस तेल टैंकर में विस्फोट हुआ है वह ईरान की कंपनी का है और इससे काफी नुक्सान हुआ है।
ईरानी तेल टैंकर पर ‘मिसाइल’ हमला यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.