लखनऊ: प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान कराने के मा. मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ के आदेशों तथा मुख्यालय स्तर पर गन्ना मूल्य भुगतान का दैनिक अनुश्रवण कराने के मा. मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री सुरेष राणा के निर्देश के अनुक्रम में गन्ना एवं चीनी आयुक्त स्तर से गन्ना मूल्य के भुगतान का दैनिक अनुश्रवण किया जा रहा है। आयुक्त कार्यालय से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्तमान सरकार द्वारा अब तक रू.74,588 करोड़ का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया जा चुका है।
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पेराई सत्र 2018-19 में दिनांक 11.10.2019 तक कुल 119 चीनी मिलों में से 53 चीनी मिलों ने शत-प्रतिषत भुगतान कर दिया है, जिनमें द्वारिकेश, बलरामपुर, बिडला, त्रिवेणी, डालमिया, धामपुर, डी.एस.सी.एल. एवं आई.पी.एल. समूह की सभी तथा वेब समूह की एक तथा एकल चीनी मिलों में बिसवां-सीतापुर, दौराला-मेरठ, मोतीनगर-अयोध्या परसेण्डी-बहराइच पीलीभीत-पीलीभीत टिकौला-मु.नगर तथा अगौता-बुलन्दषहर चीनी मिलें शामिल हैं।
प्रदेष की 33 चीनी मिलें ऐसी हैं जिनका भुगतान 80 से 100 प्रतिषत के बीच है, जिनमें अगवानपुर-मुरादाबाद, साथा-अलीगढ, मोरना-मु.नगर, ननौता-सहारनपुर, बरकातपुर-बिजनौर, सरसावां-सहारनपुर, गजरौला-अमरोहा, बदायूॅ-बदायूॅ, तिलहर-षाहजहांपुर, कायमगंज-फर्रूखाबाद, पूरनपुर-पीलीभीत, नानपारा-बहराइच, करीमगंज-रामपुर, नगलामल-मेरठ, अनूपषहर-बुलन्दषहर, सेमीखेडा-बरेली, सुल्तानपुर-सुल्तानपुर, सम्पूर्णानगर-खीरी, बीसलपुर-पीलीभीत सेवरही-कुषीनगर, बिलासपुर-रामपुर, घोसी-मऊ, बिलारी-मुरादाबाद, गागलहेडी-सहारनपुर, रमाला-बागपत, बेलरायां-लखीमपुर, कप्तानगंज-कुषीनगर, महमूदाबाद-सीतापुर, मोहिउद्दीनपुर-मेरठ, बेलवारा-मुरादाबाद, पुवायाँ-शाहजहांपुर, सठियांव-आजमगढ़ तथा शेरमऊ-सहारनपुर शामिल हैं, शेष सभी बकायेदार चीनी मिलों के भुगतान में तेजी लाये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
गन्ना आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया है कि बार-बार निर्देशों के बावजूद गन्ना मूल्य भुगतान में उदासीन रहने वाली सिम्भावली ग्रुप की सिम्भावली चीनी मिल व मोदी ग्रुप की मोदीनगर चीनी मिल के मालिकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 व अन्य सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज की गयी है ।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.