शहाजहाँपूर: किसान सहकारी चीनी मिल से चोरी हुई तीन सौ बोरी चीनी मामले की जांच शुरू हो गई है। प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक विमल कुमार दुबे ने इस बारे में मिल के अधिकारियों से पूछताछ की और संबंधित अभिलेख अपने कब्जे में ले लिए। पिपरौला स्थित गोदाम से रेलवे ट्रैक पर लोडिंग के दौरान तीन सौ बोरी चीनी चोरी होनी की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जिससे चीनी चोरी मामले का सस्पेंस बना हुआ है।
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक शेर बहादुर ने बताया कि, चीनी गायब होने का मामला उनके कार्यकाल का नहीं है और न ही उनके संज्ञान में कोई बात है। उन्होंने कहा की संघ के अधिकारी यहां जांच के लिए आए थे। फिलहाल अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। जांच टीम में गन्ना उपायुक्त डॉ. आरबी राम और संघ के जीएम पीएन सिंह शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान मिल प्रबंधक सहित डिप्टी चीफ केमिस्ट एके श्रीवास्तव, गोदाम प्रभारी रिजवान, पिपरौला गोदाम प्रभारी रामदेव आदि से पूछताछ की गई है। तीन सौ बोरियां चोरी करना एक या दो आदमियोंं को मुमकीन नही है, जिसके लिए चोरों की बडा गिरोह होने का अन्देशा लगाया जा रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.