मोतिहारी: देश के तकरीबन सभी चीनी मिलों में बोनस को लेकर कर्मचारियों और मिल के प्रबंधनों में ठन गई है। अधिकांश चीनी मिलों के कर्मचारी हड़ताल करने पर उतारु हो गये हैं। बिहार के सुगौली चीनी मिल में भी यहीं चल रहा है। यहां के सबसे बड़े पर्व छठ के अवसर पर मिल के कर्मचारियों में उदासी है। उनके न तो वेतन जारी किये गये हैं और न ही बोनस, जबकि मिल के प्रबंधकों और अधिकारियों ने कर्मचारियों को छठ के अवसर पर बोनस देने का आश्वासन दिया था।
कर्मचारियों ने अपने मेहनताने के लिए आवाज उठाई और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ गये हैं। मिल कर्मियों ने अपने वेतन की मांग की तो प्रबंधकों ने मुंह फेर लिया। मिल के मजदूरों में परेशानी और पारिवारिक बेचैनी साफ झलक रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.