हापुड़: गन्ने के बकाये का भुगतान न करने वाली दागी चीनी मिलों को किसानों ने बहिष्कार करना शुरु किया है है। किसानों की मांग है कि जो मिलें किसानों को समय पर उनके गन्ने का भुगतान करती हैं उन्हें ही गन्ना दिया जाए। भारतीय किसान संघ के अधिकारियों ने इस बारे में डीसीओ को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने भुगतान करने वाली चीनी मिलों के यहां गन्ना पहुंचाने के आदेश की मांग की है। ज्ञापन देने के अवसर पर योगेश त्यागी और उनके सहयोगी उपस्थित थे।
भारतीय किसान संघ के हापुड़ अधिकारी ने कहा कि गत दिनों राज्य के लखनऊ में हुई एक बैठक में गन्ना आयुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिये थे कि जो मिलें बकाये का भुगतान नहीं कर रहीं उनका क्षेत्रफल भुगतान करने वाली चीनी मिलों में बांट दिया जाए।
वैसे राज्य की चीनी मिलों में पेराई शुरु हो चुकी है। लेकिन किसानों के बकाये सिरदर्द बने हुए हैं। दो चीनी मिलें बिलकुल ही पैसा नहीं दे रही। इनके पास भी कोष के अभाव है। सरकारी आदेशों के बावजूद ये किसानों के भुगतान के लिए राजी नहीं हो रहीं। इन आदेशों को उन्होंने ताक पर रख दिया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.