शामली: शामिली चीनी मिल तकनीकी खराबी के कारण पिछले कुछ दिनों से चल नहीं पाई है। शामिली चीनी मिल में 30 अक्तूबर को पेराई पूजन प्रारंभ हुआ था तथा 2 नवंबर को मिल चालू किया गया। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण बार बार मिल को बंद करना पड़ा। मिल के गन्ना प्रबंधक कुलदीप पिलानिया के मुताबिक मिल के मोटर में खराबी है।
पिलानिया ने कहा कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार को मिल फिर से शुरु हो सकती है। उधर, ऊन गन्ना मिल भी 7 नवंबर से चालू होने जा रही है। इसे चलाने के लिए एक लाख से अधिक क्विंटल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया है। मिल के प्रबंधकों के मुताबिक गन्ने के खरीद केंद्रों पर सात नवंबर से वजन करने का काम शुरु होगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.