आजमगढ़ : द किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव की गन्ने की खरीद सीसीटीवी की निगरानी में होगी, जिससे मिल के व्यवहार में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को भी राहत मिलेगी। बोर्ड समिति के सदस्यों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। चीनी मिल सठियांव में 15 नवंबर से पेराई सत्र शुरू हो रहा है। इस साल मिल प्रबंधन द्वारा 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई के लक्ष्य के साथ 5.20 लाख क्विंटल चीनी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और गन्ना खरीद के लिए कुल 41 केंद्र स्थापित किए गये है।
बैठक में यह भी सुचना दी गई है की, किसी भी हाल में केंद्रों पर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं होना चाहिए। प्रत्येक 15 दिनों पर उसकी सीडी तैयार कर लिया जाए। डीएम ने किसानों को दी जाने वाली पर्ची का वितरण भी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। सठियांव मिल की तरह प्रदेश के अन्य कई सारी मिलें भी गन्ना खरीद और पेराई में पारदर्शिता लाने के लिए सीसी टीवी जैसे कदम उठा रही है। मिलों की इस कदम से पेराई में होनेवाली धांधली पूरी तरह से खत्म हो सकती है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.