गन्ने की पत्ती जलाने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज होगा एफआईआर, लग सकता है हज़ारों का जुर्माना

सहारनपुर: पराली जलाने से वातावरण में बढ़ा प्रदूषण प्रशासन के लिए सिरदर्द होने लगा है। इससे बचने के लिए जिला प्रशासन ने ऐसे किसानों जो पराली जलाते हैं उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने आदेश दिया है कि पराली जलाने वाले किसानों को पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाए।

सहारनपुर के एक गांव दतौली में किसान याकूब पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने वातावरण में प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर 2500 रुपये दंड लगाया और उनके खिलाफ एफआईआर कराने को कहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अबतक 14 किसानों पर 37500 रुपये का दंड लगाया जा चुका है।

गन्ने की पत्ती जलाने वाले किसानों को हज़ारों का जुर्माना यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here