नई दिल्ली: जानकारों के मुताबिक आर्थिक मंदी इंडस्ट्री में पैर पसारने लगी है। दिग्गज कंपनियां इसकी चपेट में हैं। एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया और पारले भी आर्थिक सुस्ती झेल रही थी। लेकिन अब इनके कारोबार में धीरे-धीरे सुधार नजर आने लगा है। बिस्किट बनाने वाली देश की मशहूर कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 32.90 फीसदी बढ़कर 402.73 रुपए हुआ जो कि गत साल समान अवधि में 303.03 करोड़ रुपए था। इसी अवधि में एक और बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले का दूसरी तिमाही में मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़ा। पारले का वित्त वर्ष 2019 में 410 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा हुआ, जो गत वर्ष 355 करोड़ रुपये था।
पारले कंपनी की इस अवधि में कुल आय 6.4 प्रतिशत बढ़कर 9,030 करोड़ रुपये हुई जो पिछले वर्ष 6 प्रतिशत बढ़कर 8,780 करोड़ रुपये थी। ब्रिटानिया कंपनी की आय 2,854.81 करोड़ रुपये से 5.88% बढ़कर 3,022.91 करोड़ रुपये हुई। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि हमारी तिमाही-दर-तिमाही ग्रोथ 13 प्रतिशत रही और इस ग्रोथ में हमारे इन्नोवेशन और उत्पादों में बेहतरीन सुधार का असर हुआ है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.