पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि विजय माल्या की आस्तियों को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत के फैसले के मद्देनजर वह इन आस्तियों का पुनर्मूल्यांकन करेगा।
बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा , “हमने माल्या की आस्तियों का मूल्यांकन किया था,अब नया मूल्यांकन करेंगे और हमारे कर्ज की वसूली के लिए इन आस्तियों को बेचेंगे।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के एक उच्च न्यायालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या से बकाए की वसूली का प्रयास कर रहे भारत के 13 बैंकों के गठजोड़ के पक्ष में निर्णय लागू कराने के लिए प्रवर्तन का आदेश जारी किया है।