सठियांव (वाराणसी): वाराणसी के सठियांव गांव स्थित किसान सहकारी चीनी मिल का केमिकल युक्त दुषित पानी से जगदीशपुर असोलना क्षेत्र के किसानों और वहां के निवासियों के लिए सिरदर्द हो गया है। किसानों ने जिले के डीएम को इस मामले की जानकारी दी और कहा कि चीनी मिल के जहरीले पानी से उनकी फसल नष्ट हो रही है। साथ ही परिवेश पर इसका बुरा असर हो रहा है। डीएम ने इसकी जांच के आदेश दिये हैं। इंजीनियर सौरभ कुमार को जांच कर रिपोर्ट जीएम को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
अमर उजाला में प्रकाशित खबरों के मुताबिक वैसे तो सठियांव विकास खंड के जगदीशपुर असोना ग्राम पंचायत के दर्जनों किसानों का खेत चीनी मिल से काफी दूर है। फिर भी चीनी मिल से निकला दूषित पानी उनके खेतों को नष्ट कर रहा है। उनकी खरीफ औऱ रबी दोनों फसलें बर्बाद हो जा रही हैं। किसानों ने डीएम से ऐसे पानी के निकास के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
डीएम ने चीनी मिल के महाप्रबंधक बीके अबरोल को जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया है। गत रविवार को मिल के इंजीनियरों ने पूरी जांच की और रिपोर्ट सौंपने का आश्वासन दिया।
चीनी मिल से निकले दुषित पानी से किसान परेशान यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.