उत्तर प्रदेश में गन्‍ना किसानों का आंदोलन हुआ तेज

बदायूं : देश में 2019-2020 का गन्‍ना सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक प्रदेश की सारी मिलों ने 2018- 2019 का भुगतान नही किया हैे। किसान, किसान संघठन और सरकार द्वारा बार बार चेतावनी के बावजूद भी करोडों का गन्‍ना बकाया भुगतान होना अब भी बाकी है। मिलों के ऐसे रवैये से खफा किसानों ने बकाया भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भी जल्द भुगतान न दिए जाने पर सड़क पर गन्ना डालने की चेतावनी दी। संगठन के जिला उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा कि, चीनी मिलें गन्ना किसानों का शोषण कर रही हैं। किसान काफी परेशानी में है, पैसे न होने के कारण उनके बच्चों के नाम स्कूल से काटे जा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री के कहने पर भी अधिकारी मिलों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। अगर जल्द से जल्द किसानों का भुगतान नही हुआ, तो किसान अपना गन्ना सड़क पर डालेंगे।

उत्तर प्रदेश में गन्‍ना किसानों का आंदोलन हुआ तेज यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here