तिलहर, शाहजहांपुर: स्थानीय चीनी मिल के प्रबंधकों के खिलाफ गेट पर जमकर नारेबाजी हुई। किसानों की भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया और किसानों को समझाबुझाकर वापस भेजा।
किसान स्थानीय चीनी मिल द्वारा गन्ना रिजेक्ट के मामले को लेकर नाराज था। उनका कहना था कि बीते मंगलवार को हरभानपुर गांव के किसान जितेंद्र अपना गन्ना लेकर चीनी मिल में तौलाने के लिए लाये थे लेकिन मिल के कर्मचारी ने उनके गन्ने को अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ना घोषित कर उनके सारे माल को रिजेक्ट कर दिया। और उसके वजन करने से भी मना कर दिया। जितेंद्र ने अपने साथियों को मिल के गेट पर इकठ्ठा किया और चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों के आक्रोश को देखकर मिल के कर्मचारी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल किसानों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मिल के प्रबंधकों ने किसाने के गन्ने की जांच कराने औऱ उसके सही होने पर गन्ने का वजन कराने का भी आश्वासन दिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.