तिलहर: तिलहर के किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई का काम बंद हो गया है। इसके गन्ना केंद्रों पर गन्ने को तौलने का काम भी बंद कर दिया गया है। इससे मिल के अहाते से दूर दूर तक गन्ने से लदी गाड़ियों का जाम लग गया है।
किसान सहकारी मिल में पांच घंटे में दो बार टरबाईन के बंद होने से पेराई का काम ठप हो गया है। मिल के टेक्निशियन टरबाईन की मरम्मत करने में जुटे हैं। इस चीनी मिल में 14 नवंबर को पेराई का सीजन शुरु हुआ। 20 और 21 नवंबर को इसके टरबाइन में खामी आई और यह बंद पड़ गया।
चीनी मिल बंद होने से गन्ना तौल कांटों पर गन्ने की ट्रॉली व बैलगाड़ी लिए खड़ा करके किसान परेशान है। किसानों का आरोप है कि आधी अधूरी तैयारी के साथ मिल जल्दबाजी में शुरू कर दी गई है। चीनी मिल के चीफ इंजीनियर लक्षेश्वर राजू ने कहा कि सोमवार को टरबाइन में लोहे की पटिया चली गई थी। इससे मिल को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि टरबाईन ठीक होने पर पेराई के काम को फिर शुरु किया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.