लखनऊ: गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा समस्त परिक्षेत्रीय नोडल अधिकारी, उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारियों को अपने परिक्षेत्रों की चीनी मिलों की पेराई की समीक्षा कर निर्धारित क्षमता के 92 प्रतिशत से कम पेराई करने पर मिलों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री भूसरेड्डी ने बताया कि वर्तमान में गेंहू एवं रबी की फसलों की बुआई का समय चल रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों के खेत जल्दी खाली हों इसके लिए जरूरी है कि समस्त चीनी मिलें अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य करते हुए अधिक से अधिक गन्ने की पेराई करें जिससे खाली हुए खेतों में किसान अपने गेंहू एवं अन्य फसलों की बुआई ससमय कर सके।
गन्ना आयुक्त द्वारा अपने निर्धारित पेराई क्षमता से 92 प्रतिशत से कम दैनिक पेराई करने वाली चीनी मिलों को चिन्हित कर तत्काल नोटिस निर्गत करके उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.