कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार की रौनक गायब हो गई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। इस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स -0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 36196.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी -0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 10929.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
यदि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो यहां पर भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स इस समय 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 15704.58 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। तो वहीं बीएसई के स्मॉलकैप शेयर 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 16488.06 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी आईटी सेक्टर 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 14398.00 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं जबकि निफ्टी बैंक -0.03 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। तो वहीं बीएसई कैप गुड्स, कॉन्स ड्येरेबल्स, एफएमसीजी सेक्टर, ऑयल एण्ड गैस, हेल्थकेयर और बीएसई मेटल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट दर्ज की गई है।
एशियाई मार्केट में जापान का बाजार निक्केई -1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 21941.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स -1.00 फीसदी की गिरावट और हैंग सेंग -1.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर्स कंपनियों की बात करें तो टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, बीपीसीएल, एचपीसीएल बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि टॉप लूजर्स कंपनियों में आज वेदांता, हिंडाल्को, हीरो कॉर्प, कोल INDIA, और सिपला गिरावट के साथ कारोबार दर्ज करा रही हैं।