कोल्हापुर : चीनी मंडी
कोल्हापुर में दालमिया भारत शुगर की दत्त चीनी मिल द्वारा 2019-20 पेराई सीजन के लिए प्रति टन 2943 रूपये के हिसाब से एफआरपी राशि का भुगतान किया जा रहा है, जो राज्य में इस सीजन में सबसे ज्यादा है। चीनी मिल ने 23 नवंबर को गन्ना पेराई शुरू की थी और अब 14 दिनों के भीतर एकमुश्त एफआरपी का भुगतान किया है। जिससे किसानों में काफी ख़ुशी का माहोल है।
साथ ही इस सीजन में यह चीनी मिल राज्य में गन्ना भुगतान करने वाली पहली मिल बन गई है। आपको बता दे, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के संस्थापक और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने मांग की थी कि, गन्ना किसानों को 2019-20 सीजन में पहली किश्त के रूप में एफआरपी के साथ साथ प्रति टन 200 रुपए ज्यादा मिलने चाहिए।
इस साल भारी बारिश और राज्य में चुनाव के कारण चीनी मिलें करीब एक माह देरी से शुरू हुई है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण गन्ना फसल काफी क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे इस साल कम गन्ना उत्पादन होने का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.