पुणे : चीनी मंडी
चीनी सीजन शुरू होने से पहले एक-डेढ़ महिना किसान पशुओं के चारे की समस्या से काफी परेशान थे, लेकिन अब चीनी सीजन शुरू होने के बाद चारे की किल्लत लगभग खत्म हो गई है। किसान खुद गन्ना कटाई करके, नही तो गन्ना कटाई मजदूरों से चारा खरीद रहे है।
पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के लिए पुणे जिले के किसानों ने कई हेक्टेयर पर चारा फसलों की बुआई की थी। इससे चारा उत्पादन में भारी वृद्धी की संभावना थी, लेकिन सितंबर और अक्तूबर में भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर चारा फसलों को नुकसान हुआ था। जिससे चारे की किल्लत महसूस हो रही थी, दुग्ध उत्पादकों को चारा उपलब्ध कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए कई किसान चीनी सीजन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। पिछले एक महिने से मिलें शुरू होने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.