राजस्थान का गन्ना पंजाब में न जाए इसलिये चीनी मिल की कार्य क्षमता बढाई जाएगी

श्रीगंगानगर, 23, दिसम्बर: राजस्थान में श्रीगंगामगर स्थित एक मात्र सहकारी चीनी मिल में गन्ना पैराई सत्र प्रगति पर है। प्रदेश में श्रीगंगानगर के प्रभारी और प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने श्रीगंगानगर सहकारी चीनी मिल का जायज़ा लेने के दौरान कहा कि सूबे में गन्ना उत्पादन अच्छा होगा तो किसान सम्पन्न होगा। चीनी मिल में गन्ना आने से वहाँ पैराई सत्र अच्छा चलेगा। मिल के चलने से यहाँ रोज़गार भी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों और चीनी मिल का संबंध एक दूसरे के पूरक संबंध की तरह है। सरकार चीनी मिल और गन्ना किसानों को समानान्तर सहयोग कर रही है। डोटासरा ने गन्ना पैराई सत्र 2019-20 के दौरान किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए मिल में सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए गए। मंत्री के आगमन की खबर के बाद मिल में गन्ना लेकर आए किसान भी एकत्रित हो गए। किसानों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि गन्ना पैराई के दौरान ख़रीद और भुगतान में किसी तरह की परेशानी न हो इसके निर्देश चीनी मिल प्रबंधन को दिए गए है। यहाँ से कोई किसान पंजाब में गन्ना लेकर न जाए इसलिये चीनी मिल की कार्य क्षमता भी बढाई जाएगी। मंत्री ने चीनी मिल में गन्ना किसानों को हर संभव सहयोग देने का वहाँ मौजूद ज़िला कलेक्टर शिव प्रसाद को निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या को गंभीरता से लेती है। यही नहीं सरकार ने गन्ना किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने का काम भी किया है। सरकार ने गन्ना किसानों का विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएँ दे रही है ताकि उनको घर के नज़दीक ही सभी तरह की बुनियादी ज़रूरतें और सुविधाएँ मिल सके।

मंत्री के साथ प्रदेश के करणपुर विधायक व पूर्व मंत्री गुरमित सिंह कुन्नर, राज्य शासन के सचिव वैभव गैलेरिया भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री गुरमित सिंह कुन्नर ने कहा कि राजस्थान में इस इलाक़े में सबसे ज़्यादा गन्ना पैदा होता है इसलिए राज्य सरकार ने यहाँ के गन्ना किसानों का विशेष ध्यान रखा है। गुन्नर ने कहा कि जब मैं मंत्री था तब मैंने भी यहाँ के गन्ना किसानों के साथ इस सहकारी चीनी मिल के कायाकल्प के लिए काफ़ी वित्तीय प्रावधान करवाए थे जिनकी बदौलत आज न केवल इस चीनी मिल की कार्य क्षमता बढ़ी है बल्कि गुणात्मक रूप से उत्पादन दक्षता भी बढ़ी है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here