कैथल, हरयाणा: चीनी मिलों में गन्ना उपलब्ध कराने वाले किसानों ने गन्ने के मूल्य में 40 रुपए वृद्धि की मांग की है। किसानों का कहना है कि सरकार ने गत चार साल से गन्ने के मूल्य में अछी वृद्धि नहीं की है जबकि किसानों की लागत काफी अधिक है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मौजूदा सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। इस लिए हमारे सभी किसान भाई 1 फरवरी को कैथल चीनी मिल में धरना देंगे।
भाकियू ने कहा कि सरकार किसान विरोध फैसले ज्यादा ले रही है। किसानों के हित की यहां कोई बात ही नहीं करता। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के समय किसानों को उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था। आज वादा तो दूर, किसानों की कोई सुन भी नहीं रहा। किसानों में इसे लेकर काफी रोष और नाराजगी है।
भाकियू ने कहा कि बीजेपी व जेजेपी की सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किये थे, उसे तुरंत लागू करें। नहीं तो किसान आगे अपना आंदोलन औऱ तेज करेंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.