पुणे: सूखे की वजह से थाईलैंड का चीनी उत्पादन वर्ष 2019-20 के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में 4 मिलियन टन कम होगा। थाई शुगर मिलर्स कॉरपोरेशन के महानिदेशक रंगसैट हिंग्रत ने कहा ने कहा कि भारत के साथ थाईलैंड के चीनी उत्पादन में गिरावट से विश्व बाजार में चीनी कीमतों में सुधार होने की उम्मीद है।
हिंग्रत यहां वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट, पुणे द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चीनी सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां चीनी का सामान्य सीजन 120 दिनों का होता है। हालांकि इस साल यह सीजन 1 दिसंबर से 8 फरवरी तक ही रहेगा। थाईलैंड का 2019-20 का चीनी उत्पादन 9 वर्षों में सबसे कम होने की उम्मीद है।
देश में चीनी निर्यात में भी गिरवाट आएगी ऐसा हिंग्रत का मानना है। उन्होंने कहा सूखे के कारण गन्ना बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस साल और अगले साल उत्पादन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सूखे के आलावा गन्ना किसानों का दूसरी फसल के तरफ रुख होने से भी गन्ना उत्पादन में कमी आई है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.