बिजनौर : गन्ना बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त हो गई है, और भुगतान में विफ़ल मिलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजनौर जिले की छह चीनी मिलों को शुरू पेराई सत्र के भुगतान में देरी करने पर नोटिस जारी किया गया है। इन मिलों ने किसानों को इस साल का भुगतान अभी तक पूरी तरह से नही किया है। कई मिलों का आधा पेराई सत्र पूरा हो चुका है। जिले की केवल बुंदकी, बहादरपुर व नजीबाबाद चीनी मिल किसानों को समय से भुगतान कर रही हैं, लेकिन बाकी छह चीनी मिलें समय से भुगतान नहीं कर रही हैं।
भुगतान में देरी करने वाली छह मिलों में से कई चीनी मिलों को बैंकों से सीसीएल मंजूर हो गई है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह के अनुसार भुगतान के लिए चीनी मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। भुगतान के लिए चीनी मिलों पर पूरा दबाव बनाया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.