नजीबाबाद (उत्तर प्रदेश): यहां की किसान सहकारी चीनी मिल से लोहे का स्क्रैप चुरा रहे छह लोगों को पकड़े जाने की खबर है, जिन्हें बाद में मिल के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के ठेकेदार ने मिल परिसर से कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाई हुई हैं, जिनमें से एक ट्रैक्टर के चालक ने कचरा उठाते समय वहां पड़े स्क्रैप को भी ट्रॉली में भर लिया। इसका पता चलते ही मिल के सुरक्षाकर्मियों ने वहां पहुंचकर चालक और उसके साथियों को पकड लिया। पकड़े गए लोगों के नाम अजय, अभिषेक, टीपू, सोमपाल और विनीत बताए गए हैं, जिन्हें स्क्रैप बरामद करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिल के सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस में घटना की तहरीर दी। पुलिस पकडे़ गए लोगों से पूछताछ कर रही है। पता चला है कि मिल परिसर से कई दिनों से लोहा चोरी होने की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद से मिल के सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.