पूरनपुर, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): यहां के गन्ना खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसी ही एक घटना में सोमवार की रात थाना सेहरामऊ उत्तरी गांव के चार किसानों के गन्ना खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे करीब साढ़े तीन एकड़ में लगी गन्ने की फसल जल गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा इसे और फैलने से रोका।
इस आग में किसान सत्यप्रकाश शुक्ला का एक एकड़, सत्यनारायण का एक एकड़, प्रदीप का डेढ़ एकड़ और नीरज शुक्ल का एक एकड़ गन्ना जल गया, जिससे इन किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी. इसका पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग को दे दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले गांव पिपरा मुंजप्ता, मुरादपुर और कुर्रैया के चार किसानों के खेतों में भी आग लगने से करीब पांच एकड़ खेत में लगी गन्ने की फसल जल गई थी, जिसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया कि आग कैसे लगी थी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.