करनाल, हरयाणा: चीनी मिलों में अब किसानों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने लगी हैं। हरियाणा के करनाल चीनी मिल में किसानों को 10 रुपए में थाली परोसी जाएगी। इस मिल के अहाते में आज हरियाणा के सहकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने अटल किसान मजदूर कैंटीन का उदघाटन किया।
चीनी मिल के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने आज यहां कहा कि इस कैंटीन में किसानों को 10 रुपए में खाने की थाली परोसी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रस्तुत इस थाली का हरियाणा की सरकार प्रति थाली 15 रुपए का खर्च वहन करेगी।
यादव ने कैंटीन में स्वच्छता और हाई क्वालिटी के खाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यहां के खाने के लिए किसानों को पे-कार्ड दिए जाएंगे। किसान उसका खाने के समय इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें कोई पैसा देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.