लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को राज्य सरकार उनके अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करती है। इसके लिए राज्य गन्ना प्रतियोगिता समिति बनाई गई है। समिति उत्तर प्रदेश के बेहतरीन किसानों का चयन करके उसे सम्मानित करती है।
उत्तर प्रदेश के इस गन्ना समिति ने कटाई परिणामों को आधार बनाकर सीजन 2018-19 के लिए राज्य के छह किसानों को विजेता घोषित किया है। गत शुक्रवार को इन विजेताओं की घोषणा गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में हुई।
समिति द्वारा घोषित विजेताओं में पेड़ी वर्ग में बिलासपुर जोन के रामपुर क्षेत्र के मन्नालाल पहले स्थान पर रहे जबकि मेरठ के रविंद्र सिंह दूसरे और गाजियाबाद के वकील तीसरे स्थान पर रहे। पौधा वर्ग में गोला क्षेत्र में खीरी के कुलबंत सिंह पहले, मेरठ निवासी वेदव्रत दूसरे और प्रकाशवती ने तीसरा स्थान पाया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.