पर्ची का एसएमएस आने पर ही खेत में गन्ना कटाई करने का सुझाव

सहारनपुर: जिले के गन्ना विभाग के उप गन्ना आयुक्त डॉ दिनेश्वर मिश्र ने गन्ना किसानों से कहा कि वे अपने खेतों में खड़े गन्ने की कटाई तबतक न करें जबतक कि उन्हें विभाग से कोई एसएमएस न आए। उन्होंने कहा कि एसएमएस के आने के बाद कटाई होने और गन्ना सप्लाई करने से मिलों को ताजा गन्ना मिलेगा और उसकी रिकवरी भी अच्छी रहेगी।

गौरतलब है कि गन्ना किसान मिलों में सप्लाई के लिए अपने गन्ने को चार दिन पहले ही काट देते हैं। इससे गन्ने के वजन में 0.25 प्रतिशत की चीनी रिकवरी कम हो जाती है।

सरकार गन्ना किसानों को इस बारे में समझा रही है और उनके लिए जागरुकता प्रोग्राम भी आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को पर्ची का एसएमएस आने के ही बाद ही गन्ने की कटाई करनी चाहिए। पर्ची का एसएमएस 72 घंटे तक वैध रहता है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here