शाहाबाद (हरियाणा): यहां की शाहाबाद सहकारी चीनी मिल में 60 केएलपीडी क्षमता का इथेनॉल प्लांट लगाने का काम तेजी से जारी है तथा इसमें एक साल के अंदर उत्पादन शुरू हो जाएगा। एमडी सुशील कुमार ने हरियाणा ब्यूरो पब्लिक इंटरप्राइज वित्त विभाग के वाइस चेयरमैन ललित बतरा का स्वागत किया और मिल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्लांट मिल के वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होगा।
उन्होंने बताया कि मिल ने तकनीकी दक्षता, वित्तीय प्रबंधन और गन्ना विकास में अब तक 27 बार राष्ट्रीय अवार्ड जीतने के साथ ही राज्य स्तर पर भी चार बार पुरस्कार जीता है। इस मिल की गिनती देश की सर्वोत्तम सहकारी चीनी मिलों में होती है। चेयरमैन ललित बतरा ने गुरूवार को शाहाबाद मारकंडा चीनी मिल के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि अधिकारी व कर्मचारी मिल की तरक्की के लिए अधिक मेहनत और लगन से काम करें।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.