रोहतक: हरयाणा के चीनी मिलों में घोटाला का आरोप का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। चीनी मिलों में घोटाले का आरोप लगाते हुए शून्यकाल के दौरान महम से विधायक बलराज कुंडू ने कहा की उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पूरे घोटाले के दस्तावेज दिए हैं और यह एक बड़ा भ्रष्टाचार है, जिसमें 3300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा की अगर आरोप गलत साबित होता है तो मैं विधानसभा से इस्तीफा देकर चला जाउंगा।
आपको बता दे कुंडू ने आरोप लगाया था की हरियाणा की राज्य-संचालित सहकारी चीनी मिलों को पिछले चार वर्षों में मोलासेस की खरीद और गन्ने की तौल में गड़बड़ियों के कारण 3,300 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा था कि 2016-2017 में 80,000 क्विंटल मोलासेस का कोई हिसाब-किताब नहीं है।
कुंडू को भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने उनका नाम एक चीनी मिल घोटाले और निविदा प्रक्रिया में लिये जाने के खिलाफ और उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए कानूनी नोटिस भी भेजा था।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.