सहकार मंत्री देशमुख : गन्ने का रिकॉर्ड स्तर पर उत्पादन होने का अनुमान
चीनी मंडी : इस साल पुरे देश में गन्ने का रिकॉर्ड स्तर पर उत्पादन होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके चलते महाराष्ट्र में इस साल १ अक्टूबर से गन्ने का क्रशिंग शुरू करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. ताकि तय समय में सभी गन्ने का क्रशिंग हो सके.
सहकर मंत्री सुभाष देशमुख ने पुणे के सहकार संकुल में गन्ना मिल मालिकों की बैठक में यह अहम फैसला लिया. इस साल गन्ने का रिकॉर्ड स्तर पर उत्पादन होने की सम्भावना जताई जा रही है. सभी गन्ने का क्रशिंग समय पर हो इसलिए सरकार की तरफ से राज्य में जादा से जादा चीनी मिलों को क्रशिंग के लिए अनुमति दी गयी है. इसके चलते राज्य में १९५ चीनी मिले क्रशिंग के लिए तैयार है. इसमें को-ऑपरेटिव् और निजी चीनी मिले सामिल है.