चीनी मिलों में पेराई जारी रहेगा जब तक पूरे गन्ने की कटाई नहीं होती: मंत्री

मुजफ्फरनगर: कोरोना वायरस का असर चीनी मिलों पर भी हुआ है। जिसके बाद चीनी मिलों के पेराई पर असर दीखता हुआ नजर आ रहा है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान ने जिले में चीनी मिलों को चालू पेराई सत्र में परिचालन जारी रखने के लिए कहा है जब तक कि पूरे गन्ने की कटाई नहीं होती है। मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आठ चीनी मिलों के प्रबंधन के साथ बैठक की।

मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बीच जिले की आठ चीनी मिलें अच्छे से चल रही हैं और तब तक पेराई जारी रहेगी जब तक पूरी गन्ने की फसल नहीं कट जाती।

इस बीच, जिला गन्ना अधिकारी आर डी दिवेदी ने कहा कि आठ चीनी मिलें पूरे जोरों से पेराई कर रही हैं और उन्होंने 760 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है।उन्होंने कहा की पिछले पेराई सत्र में मिलों ने 914 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की थी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here