कोरोना वायरस संकट के बीच गुरुदत्त शुगर्स ने सम्पन्न किया गन्ना पेराई सत्र

कोल्हापुर: कोरोना वायरस के चलते चीनी मिलों के गन्ना पेराई पर भी असर हुआ है। देश में अभी भी कई चीनी मिलों में गन्ना पेराई चल रहा है, जो की अपने अंतिम चरण में है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के गुरुदत्त शुगर्स ने कोरोना का सामना करते हुए किसान, गन्ना कटाई मजदूर, मिल के अधिकारीयों के प्रयत्न से गन्ना पेराई खत्म की। मिल ने इस पेराई सीजन में 6 लाख 63 हजार 818 मीट्रिक टन गन्ना पेराई की। यह जानकारी मिल के चेयरमैन व कार्यकारी संचालक माधवराव घाटगे ने दी।

चीनी मिल को पेराई सत्र पुरे करने में सहायता करने के लिए मिल के तरफ से पालकमंत्री सतेज पाटिल को भी धन्यवाद किया गया।

मिल के मुताबिक, कोरोना वायरस के मद्दे नजर अधिकारी, गन्ना कटाई मजदूर और अन्य लोगो ने बहुत ही ध्यानपूर्वक काम सम्पन्न किया। काम के दौरान इन सभी को मास्क, साबुन, हैंड सैनीटाईजर मुहैया कराया गया।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here