सांगली: चीनी मंडी
प्रादेशिक सहसंचालक (चीनी) अरूण काकडे ने कहा की, कोरोना वायरस की पृष्टभूमिवर लॉकडाउन के कारण किसानों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के जिन मिलों ने एफआरपी के अनुसार गन्ना बिल का भुगतान नही किया है, उन सभी मिलों को तत्काल भुगतान करने का आदेश काकडे ने दिया है।
इस साल जिले में बारिश और बाढ़ के कारण गन्ना उत्पादक किसान मुसीबत में है। भारी वर्षा के कारण मिलों ने देरी से पेराई शुरू की थी। इसी बीच पिछले एक महिने से कोरोना वायरस का संकट मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मिलों ने फरवरी से गन्ना किसानों के बिलों का भुगतान नही किया है, इसलिए किसान बिलों के भुगतान के बारे में पूछ रहे है।
कोरोना वायरस के पृष्टभूमि पर अरुण काकडे ने जिले के सभी सहकारी और निजी चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए है एफआरपी का भुगतान समय पर नही करने पर विलंब अवधि के लिए 15 प्रतिशत ब्याज वसूलने का प्रावधान है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.