साओ पुलाव: कोरोना वायरस महामारी से इथेनॉल की मांग में भारी गिरावट आई है, जिसने ब्राजील को मुश्किल में डाल दिया है। अब सरकार इस मुश्किल समय से बाहर निकलने के लिए इथेनॉल सेक्टर को राहत उपायों की घोषणा कर सकती है।
ब्राजील की कृषि मंत्री टेरेसा क्रिस्टीना डायस ने कहा कि देश के ऑयल मार्केट में हुई भारी उथल-पुथल के कारण गैसोलीन की मांग और कीमतों में आई भारी गिरावट के मद्देनजर ब्राजील इस सप्ताह के अंत तक इथेनॉल सेक्टर के लिए जरुरी उपायों की घोषणा कर सकता है।
डायस ने कहा कि ब्राजील उन उपायों को अंतिम रूप दे रहा है जिसमें गैसोलीन पर Cide tax बढ़ाने और इथेनॉल पर Pis/Cofins levy को हटाना एक खास अवधि तक शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि Pis/Cofins पर “आम सहमति” है जबकि अन्य उपायों पर माइंस एवं एनर्जी और इकोनोमी मिनिस्ट्रीज में अभी चर्चा की जा रही है।
कोरोना वायरस महामारी से बचाव और रोकथाम तथा इससे होने वाले नुकसान से निपटने के लिए ब्राजील में इथेनॉल के डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूसर्श ने स्पेशल क्राइसेस मैनेजमेंट टीम (संकट प्रबंधन टीम) का गठन भी किया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.