उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी ने तय की चीनी की कीमत

रामपुर: देशभर में लॉकडाउन के समय नागरिकों को कोई दिक्कत न हो और उन्हें सामान सही मूल्य पे मिले इसके लिए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए जीवनावश्यक चीजों की कीमतें निर्धारित की है। रामपुर के जिलाधिकारी ने चीनी की कीमत 35 से 36 रुपए प्रति किलो निर्धारित की है। जिलाधिकारी ने जरुरी खाद्य पदार्थों की कीमतें भी तय की है और आदेश दिया है कि इससे अधिक मूल्य पर बेचने पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान इस तरह महंगी चीजें बेचने वालों पर नकेल कस दी है।

अमर उजाला के मुताबिक, रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि खुदरा बाजार में चीनी 35 से 36 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिला करेगी, जबकि थोक बाजार में चीनी की कीमत 34 रुपये निर्धारित है। यदि बाजार में 35 से 36 रुपये प्रति किलो से ज्यादा चीनी बिकती हुई पाई जाती है तो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने तय की चीनी की कीमत यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here