सांगली : चीनी मंडी
कोरोना वायरस का प्रसार दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। सरकार ने इसे रोकने के लिए लोगो से घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है। महाराष्ट्र में कई गन्ना श्रमिक जो की दूसरे जिलों से आये है वे अटके हुए।
सकाळ में चाप्पी खबर के मुताबिक, सांगली के पुलीस अधिक्षक सुहेल शर्मा ने मिल प्रबंधनों को सुचित किया कि, जब तक राज्य सरकार द्वारा कोई भी निर्देश जारी नही किया जाता है, तब तक किसी भी चीनी मिल का एक भी गन्ना श्रमिक मिल के बाहर नही निकलना चाहिए। जिले की लगभग सभी मिलों का पेराई सीजन खत्म हुआ है, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी गन्ना कटाई मजदूर मिलों में ही फंसे है। मिलों की तरफ से उनके खानपान का पुरा खयाल रखा जा रहा है, लेकिन मजदूर अब अपने गांवो को लौटना चाहते है।
सांगली जिले के वालवा और शिराला तालुका में पांच चीनी मिलें है, उनमें कई गन्ना मजदूर फंसे हुए है। इस बैठक में राजारामबापू चीनी मिले के कार्यकारी निदेशक आर.डी. माहुली, हुतात्मा मिल के अजित देशमुख, विश्वास चीनी मिल के राम पाटील, कृष्णा सहकारी चीनी मिल के सुर्यकांत दलवी मौजूद थे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.