पाकिस्तान के खानेवाल जिला प्रशासन ने सोमवार को यहां एक छापे में एक गोदाम से 480 चीनी से भरीं अवैध बोरों को बरामद किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सहायक आयुक्त जीशान नदीम ने चक 96/15 पर छापा मारा और जमाखोरी की 480 बोरे भरे चीनी बरामद की।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इसके जमाखोर रमजान और हनीफ ने अवैध रूप से चीनी की बोरियों का भंडारण किया था।
सहायक आयुक्त जीशान ने गोदामों को सील कर दिया। सहायक आयुक्त ने एक बयान में कहा है कि किसी को भी कमोडिटी को जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे नहीं मानने वाले अवैध कारोबारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से चीनी घोटाला को लेकर काफी बवाल चल रहा है। अभी कोरोना वायरस के चलते वह चीनी की किल्लत हो सकती है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.