ब्राजील में इथेनॉल उद्योग के लिए सरकार जल्द कर सकती है समर्थन उपायों की घोषणा

कोरोना वायरस के चलते ब्राजील के इथेनॉल उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है। जिसके बाद उद्योग ने सरकार के तरफ से राहत की मांग की थी, जो जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

ब्राजील के कृषि मंत्री तेरेज़ा क्रिस्टीना डायस ने बुधवार को कहा कि दो दिनों के भीतर सरकार गन्ना और इथेनॉल क्षेत्र के लिए समर्थन उपायों की घोषणा करेगी, क्योंकि वैश्विक ईंधन की कीमतों में गिरावट से यह क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

आपको बता दे, ब्राजील के गन्ना उद्योग संघ युनिका (UNICA) ने, ब्राजील सरकार को कोरोना वायरस महामारी के प्रभावों के कारण देश के चीनी और इथेनॉल उद्योग को ढहने से रोकने के लिए मदद की गुहार लगाई थी। युनिका द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि, कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित उत्पादों में से इथेनॉल एक है। किमतों में गिरावट के चलते इथेनॉल को उसकी लागत मूल्य से नीचे बेचा जा रहा है। बयान में कहा गया था की, अगर ऐसा ही चलता रहा तो मिलों को सीजन बीच में ही रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

कोरोना वायरस से ब्राजील इथेनॉल उद्योग प्रभावित यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here