ब्राजील में सीजन 2019-20 में इथेनॉल का रिकार्ड उत्पादन

ब्राजील: सीजन 2019-20 के दौरान ब्राजील में इथेनॉल का रिकार्ड उत्पादन हुआ। ब्राजिलियन शुगरकेन इंडस्ट्री एसोसिएशन (UNICA) ने सीजन 2019-20 में इथेनॉल के रिकार्ड उत्पादन होने की जानकारी दी है। सीज़न में कुल 590.36 मिलियन टन गन्ना प्रोसेस किया गया जो गत वर्ष 2018-19 के उत्पादन से 3 प्रतिशत अधिक है।

आलोच्य अवधि में इथेनॉल का उत्पादन 33.26 बिलियन लीटर तक पहुंच गया, जिसमें 9.95 बिलियन लीटर एनहाइड्रस इथेनॉल और 23.32 बिलियन लीटर हाइड्रस इथेनॉल शामिल है। इसके पहले सीजन 2018-19 में यहां 30.95 बिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन किया गया था।

युनिका के मुताबिक इथेनॉल के इस उत्पादन में 1.62 अरब लीटर कॉर्न इथेनॉल शामिल है। कॉर्न इथेनॉल का उत्पादन सीजन 2018-19 में 791.43 मिलियन लीटर था।

ब्राजील में फिलहाल कोरोना महामारी के चलते इथेनॉल की बिक्री में कमी आई है। और इसी के चलते यहाँ की मिलें चीनी उत्पादन पर ज्यादा जोर दे रही है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here